
रुद्रपुर। प्रदेश के पंचायतीराज एवं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय शनिवार को कोर्ट में उपस्थित हुए। कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर रखा था।
शनिवार को मंत्री अरविंद पांडेय को जिला एवं सत्र न्यायालय पहुंचे। उन पर गदरपुर के तत्कालीन तहसीलदार शेर सिंह के साथ मारपीट करने का आरोप है। वे इस मामले में जमानत पर चल रहे हैं। दौरान ए सुनवाई वे कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया। उनके अधिवक्ता दिवाकर पांडेय ने बताया कि वारंट रीकाॅल की प्रक्रिया की जा रही है।