रुद्रपुर: बार्डर पर शहीद किसान के घर पहुंचे कांग्रेसी, कही यह बड़ी बात

रुद्रपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी पिछले दिनों किसान आंदोलन गाजीपुर बॉर्डर में शहीद हुए बाबा कश्मीर सिंह जी के गांव पशियापुर बिलासपुर में उनके परिवार जनों से मिले और श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि किसानों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और इस लड़ाई को हम किसान विरोधी कानून को रद्द करके ही समाप्त करेंगे। इस दौरान बाबा कश्मीर सिंह के बेटे व परिवार ने कहां की हमारे पिता की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। इस लड़ाई को हर हाल में जीता जाएगा और सरकार को किसानों के आगे झुकना ही होगा और इस काले कानून को वापस लेना ही होगा। इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश पंथ, दिनेश पंत, पार्षद मोहन खेड़ा, महबूब अंसारी, युवा नेता किशोर कुमार आदि कायकर्ता थे।
