
रुद्रपुर। एक महिला ने अपना कॅरियर बनाने के चक्कर में अपने पति के पिता बनने के अरमान पर पानी फेर दिया। पति की सहमति के बगैर उसने गर्भपात करा लिया। बाद में जांच में पता चला कि युवती को अब गर्भ धारण में दिक्कत है। अब महिला पति को ही फंसाने की धमकी दे रही है। पति ने पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
भगवानपुर निवासी विद्या वर्धन पांडे पुत्र उमेश पांडे ने बताया कि उसका विवाह 10 दिसंबर 2019 को पुण्य गांव बेरीनाग निवासी एक युवती के साथ हुआ था ।विवाह के बाद उसकी पत्नी एसएसजे कॉलेज अल्मोड़ा में पढ़ाई कर रही थी ।उसे कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी । पांडे का कहना है कि उसकी पत्नी ने बिना किसी सहमति से गर्भपात करा लिया। इस दौरान लॉक डाउन लग गया और कॉलेज बंद हो गए ।जिस पर वह हल्द्वानी में अपने घर आ गई । जब उसका स्वास्थ्य खराब हुआ तो उसे चिकित्सक के पास ले गए तो पता चला कि उसके दोबारा मां बनने में अब परेशानी आएगी । उसे समझाने का प्रयास किया गया और पंचायत भी हुई लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही और उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। परेशान होकर विद्या वर्धन पांडे ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।