रुद्रपुर: बाजपुर के किसानों पर दर्ज मुकदमे की निशुल्क पैरवी करेंगे यह अधिवक्ता

रुद्रपुर। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष खड़क सिंह विर्क ने उत्तराखंड से दिल्ली कूच कर रहे किसानों के ऊपर दर्ज हुए मुकदमों की निशुल्क पैरवी करने का ऐलान किया है। तमाम किसान जत्थेबंदियों ने सरदार खड़क सिंह की इस पहल का स्वागत किया है।
श्री विर्क तमाम वकीलों के साथ किसान आंदोलन को समर्थन दे चुके हैं। उनका लगभग पूरा परिवार ही इस किसान आन्दोलन में बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहा है। दिल्ली में परिवार के लगभग हर सदस्य ने उपस्थिति दर्ज कराई है। श्री विर्क ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने का संवैधानिक अधिकार है। किसान शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करने दिल्ली जा रहे थे। उन्हें रोकने का प्रयास करना और उन पर मुकदमे दर्ज करना गलत है। वह बगैर किसी शुल्क के किसानों की पैरवी करेंगे।
