
रुद्रपुर। फेसबुक पर भगवान राम को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक राजकुमार ठुकराल ने पुलिस को नामजद तहरीर सौंपी है।
विधायक ठुकराल ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि नरेश पाल नामक शख्स ने अपनी फेसबुक पर भगवान राम को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए गाली-गलौज तक की है, जिससे हिन्दुओं की भावनाएं भड़क सकती हैं और धरना प्रदर्शन हो सकते हैं। उन्होंने तहरीर के साथ ही फेसबुक का स्क्रीन शाट भी दिया है और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।