रुद्रपुर: फर्नीचर शोरूम पर पथराव, हवा में लहराए असलहे, मची अफरा तफरी

रुद्रपुर। कुछ युवकों ने आदर्श कालोनी स्थित केके फर्नीचर पर पथराव कर दिया तथा हाथ में असलहे लहराते हुए परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। हमलावरों के बुलंद हौसलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस की मौजूदगी में भी वे गाली-गलौज करते रहे। मामले में नामजद तहरीर दी गई है।

रविवार की दोपहर को कुछ लड़के केके फर्नीचर पर पहुंच गए। उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ कर दी। उस वक्त फर्नीचर शोरूम के स्वामी पुलिस चौकी में गए थे। इस दौरान हमलावरों ने पथराव किया और उनके घर में घुसकर धमकी दी। पथराव से अफरा तफरी मच गई।
घटना की पृष्ठभूमि में बताया जाता है कि फर्नीचर शोरूम के स्वामी कमर खान का पुत्र अनस दो माह पहले आवास विकास निवासी इम्तियाज की कार लेकर गया था। बिलासपुर के पास नीलगाय के अचानक सामने आने के कारण कार डेमेज हो गई थी। कमर ने कार की मरम्मत करा दी तथा 29 हजार रुपए का भुगतान किया। कुछ दिन बाद इम्तियाज ने कहा कि कार में दिक्कत आ रही है। वह कोरस मोटर्स पर दिखाएगा। कमर ने उस वक्त भी कार ठीक कराई और दस हजार रुपए का भुगतान किया। अब दो माह बाद इम्तियाज ने फिर कहा कि कार के इंजन में दिक्कत आ रही है। इस पर कमर ने ऐतराज उठाया और खर्चा देने से इंकार किया। रविवार को इम्तियाज अपने साथियों के साथ दुकान पर आया और कमर को जबरन कार सर्विस सेंटर ले गया। आरोप है कि वहां उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जिस पर वह पुलिस चौकी शिकायत करने गए थे। इसी बीच उनके मकान व दुकान पर हमला बोल दिया गया। मौके से पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
