रुद्रपुर: पुलिस चौकी पर पथराव करने वाले फंसे कानून के शिकंजे में

रुद्रपुर। रम्पुरा पुलिस चौकी पर पथराव करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। रम्पुरा चौकी इंचार्ज केजी मठपाल ने बताया कि बीती रात पुलिस चौकी पर पथराव करने के आरोप में जितेश कुमार, आकाश कोली, अमित कोली, रवि और सोनू को
 | 
रुद्रपुर: पुलिस चौकी पर पथराव करने वाले फंसे कानून के शिकंजे में

रुद्रपुर। रम्पुरा पुलिस चौकी पर पथराव करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

रम्पुरा चौकी इंचार्ज केजी मठपाल ने बताया कि बीती रात पुलिस चौकी पर पथराव करने के आरोप में जितेश कुमार, आकाश कोली, अमित कोली, रवि और सोनू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

गौरतलब है कि सोमवार देर रात रम्पुरा निवासी एक व्यक्ति ने 112 पर फोन करके सूचना दी कि ज्वैलर्स की दुकान पर कार्य करने वाले आकाश को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया है और उसे पीटा जा रहा है। आकाश पर एक युवक को लहूलुहान करने का आरोप था। सूचना पर करीब दस बजे रम्पुरा पुलिस मौके पर पहुंची और आकाश को हमलावरों से छुड़ा कर चौकी ले आई। इससे उत्तेजित हमलावरों ने पुलिस चौकी पर ही हमला कर दिया और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub