
रुद्रपुर। पहाडग़ंज में एक महिला की फांसी पर लटकती हुई लाश पड़ोसियों ने देखी तो भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि महिला ने आत्महत्या की है।
पहाडग़ंज निवासी करन सिंह की 35 वर्षीय पत्नी कमलेश चौहान ने आज सुबह घर में ही फांसी लगा ली। करन सिंह बेल्डिंग करने का कार्य करता था और घटना के वक्त घर पर नहीं था। इस बीच पड़ोसियों ने कमलेश की लाश लटकते देखी तो सनसनी फैल गई। मौके पर भीड़ जमा होने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने और आत्महत्या का कोई कारण स्पष्ट नहीं होने से रहस्य गहरा गया है। पुलिस ने मृतका के पति से भी पूछताछ की है।