रुद्रपुर: निजी स्कूलों पर मनमानी का आरोप, डीएम से शिकायत

रुद्रपुर। महानगर के कुछ अभिभावकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। कहा कि निजी स्कूल की फीस निर्धारित करा दी जाए, ताकि अभिभावकों का आर्थिक शोषण बंद हो सके। अभिभावकों का आरोप कि कोरोना की दृष्टिकोण से जारी गाइड लाइन का खुला उल्लंघन किया
 | 

रुद्रपुर। महानगर के कुछ अभिभावकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। कहा कि निजी स्कूल की फीस निर्धारित करा दी जाए, ताकि अभिभावकों का आर्थिक शोषण बंद हो सके।

अभिभावकों का आरोप कि कोरोना की दृष्टिकोण से जारी गाइड लाइन का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। सरकार ने अभी छोटे बच्चों के स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी है, बावजूद इसके एक महीने पहले ही एलकेजी और कक्षा एक तक के बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन अभिभावकों की आर्थिक स्थिति की अनदेखी करके कोरोना काल की फीस वसूल रहे हैं। आरोप है कि ट्यूशन फीस को मनमाने ढंग से बढ़ा दिया गया है। इसकी जांच होनी चाहिए। शिकायत करने वालों में किरन विर्क, विजय बाजपेई आदि शामिल थे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub