रुद्रपुर नगर निगम में बढ़े आठ पार्षद, देखिये किसकी चमकी किस्मत

रुद्रपुर । शासन ने जिले के नगर निकायों में सभासद मनोनीत किए हैं । रुद्रपुर नगर निगम में आठ पार्षदों को मनोनीत किया गया है । आज शासन ने रुद्रपुर नगर निगम में शालिनी बोरा, मयंक कक्कड़, सुनील यादव, वीरेश गुप्ता, राजकुमार कोली, महावीर कश्यप, अजय मौर्य, बल्लवी विश्वास को पार्षद मनोनीत किया है ।
 | 

रुद्रपुर । शासन ने जिले के नगर निकायों में सभासद मनोनीत किए हैं । रुद्रपुर नगर निगम में आठ पार्षदों को मनोनीत किया गया है ।
आज शासन ने रुद्रपुर नगर निगम में शालिनी बोरा, मयंक कक्कड़, सुनील यादव, वीरेश गुप्ता, राजकुमार कोली, महावीर कश्यप, अजय मौर्य, बल्लवी विश्वास को पार्षद मनोनीत किया है । मनोनीत पार्षद भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा के नजदीकी माने जाते हैं ।

रुद्रपुर नगर निगम में बढ़े आठ पार्षद, देखिये किसकी चमकी किस्मत
शासन ने तरुण दुबे को नगर पंचायत गूलरभोज, धर्म सिंह बिष्ट को नगर पंचायत नानकमत्ता, सुबल विश्वास को नगर पंचायत शक्ति फार्म, महेंद्र काला को नगर पंचायत केलाखेड़ा,  नगर पंचायत दिनेशपुर की अध्यक्ष के पति हिमांशू सरकार को नगर पंचायत दिनेशपुर ,राजेश सैनी को सुल्तानपुर पट्टी और शिवनाथ सिंह का महुआ खेड़ा गंज का सभासद नामित किया है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub