रुद्रपुर। नगर निगम की टीम ने सोमवार को भगत सिंह चौक के समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। नगर निगम ने फुटपाथ बनाने लिए जगह साफ कराई।
सोमवार को नगर निगम की टीम पुलिस फोर्स के साथ भगत सिंह चौक पर पहुंची। टीम ने फुटपाथ पर बनाए गए स्लैब को तोड़कर साफ सफाई कराई। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि मुख्य बाजार में जिस प्रकार सड़क व फुटपाथ बनाया गया है उसी प्रकार इस गली का भी सौंदर्यीकरण होगा। इसी उद्देश्य से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। टीम ने पक्के निर्माण ध्वस्त कर दिए।
अभियान के दौरान दो परिवार आपस में ही भिड़ गए, लेकिन लोगों ने बीच बचाव कर दिया। इस दौरान पूर्व पार्षद सोनू अनेजा भी मौजूद थे