रुद्रपुर। किसान बिल के विरोध में बीते कुछ समय से हो रहे आंदोलन को समर्थन देने के लिए ऊधमसिंह नगर के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन दिया। श्री चीमा दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के साथ धरने पर भी बैठे।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जबरन किसान बिल किसानों पर थोपा जा रहा है, किसान बिल किसानों के हित में नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा किसान बिल वापिस ले लेना चाहिए। अगर किसान बिल वापिस नहीं लिया गया तो किसानों का धरना इसी तरह जारी रहेगा।
इस दौरान सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह, मित्रपाल सिंह, दीन दयाल, जसपवन सिंह, राजवीर सिंह, जितेंद्र पाल, बलविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, इंद्रपाल सिंह, हरपिंदर सिंह, आशीष यादव, सरवन गुप्ता, अरुण सम्राट, राकेश चौधरी, राजेश पासवान आदि मौजूद रहे।