रुद्रपुर: दो चोर गिरफ्तार, माल बरामद

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के एक घर से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों से चुराया गया माल बरामद कर लिया । सीओ सिटी अमित कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ट्रांजिट कैंप निवासी आलोक रंजन कुछ समय पूर्व
 | 
रुद्रपुर: दो चोर गिरफ्तार,  माल बरामद

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के एक
घर से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों से चुराया गया माल बरामद कर लिया ।

सीओ सिटी अमित कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ट्रांजिट कैंप निवासी आलोक रंजन कुछ समय पूर्व अपने गांव मोतिहारी बिहार में अपने लड़के का इलाज कराने गया था । जब वापस आया तो पता चला घर में रखी स्कूटी, दो कंगन ,कान की बाली ,गले की चैन आदि सामान चोरी हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस में मुकदमा दर्ज किया। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गत दिवस शिव नगर तिराहे से खेड़ा निवासी राजू सरकार और सूरज चौहान को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर कुछ चोरी का सामान उनके पास बरामद हुआ और उनकी निशानदेही पर एक गैस सिलेंडर एक एलईडी राजू सरकार के घर से पुलिस ने बरामद कर ली।

WhatsApp Group Join Now
News Hub