रुद्रपुर: दीपावली मनाइए मंजीत इलैक्ट्रॉनिक्स के साथ, डिस्काउंट के साथ उपहार भी लुभा रहे ग्राहकों को

रुद्रपुर । उत्तराखंड के सबसे बड़े शोरूम मंजीत इलैक्ट्रॉनिक्स पर विश्व के टाॅप ब्रांडों के बेहतरीन उत्पादों की विशाल रेंज उपलब्ध है । दीपावली के शुभ अवसर पर यदि आप खरीदारी करने जा रहे हैं तो एक बार मंजीत इलेक्ट्रॉनिक्स पर जरूर जाइए, क्योंकि यहां दीपावली आफर्स के साथ ही विभिन्न उत्पादों पर गिफ्ट भी
 | 
रुद्रपुर: दीपावली मनाइए मंजीत इलैक्ट्रॉनिक्स के साथ, डिस्काउंट के साथ उपहार भी लुभा रहे ग्राहकों को

रुद्रपुर । उत्तराखंड के सबसे बड़े शोरूम मंजीत इलैक्ट्रॉनिक्स पर विश्व के टाॅप ब्रांडों के बेहतरीन उत्पादों की विशाल रेंज उपलब्ध है । दीपावली के शुभ अवसर पर यदि आप खरीदारी करने जा रहे हैं तो एक बार मंजीत इलेक्ट्रॉनिक्स पर जरूर जाइए, क्योंकि यहां दीपावली आफर्स के साथ ही विभिन्न उत्पादों पर गिफ्ट भी दिया जा रहा है ।

एमईपीएल यानि मंजीत इलैक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की अपनी विशिष्ट छवि, वाजिव दाम और बेहतर सेल्स सर्विस के लिए अलग पहचान है । एमईपीएल अपने उपभोक्ताओं की केयर के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं । इलैक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में 29 वर्षों का अनुभव रखने वाले एमईपीएल के निदेशक गुरमीत वाही विश्व स्तरीय ब्रांड के बेहतरीन उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध कराते रहे हैं । इस दीपावली पर पैनासोनिक, वर्लपूल, लाॅयड, एलजी, ओ-जनरल, आईएफबी, हिटाची , इंटैक्स, वोल्टास, कैंट, लिवप्योर, मित्सुविशी आदि ब्रांड पर कारपोरेट आफर्स व बजाज फाइनेंस व एचडीवी फाइनेंस की तरफ से जीरो फीसदी ब्याज दर पर सामान्य ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है। एमईपीएल का ध्येय ग्राहकों की संतुष्टि ही सर्वोपरि है । इसी को ध्यान में रखते हुए एमईपीएल की सेल्स व सर्विस टीम प्रतिबद्ध है ।
एमईपीएल के युवा निदेशक क्षितिज वाही ने बताया कि विशेष आफर्स, हैवी डिस्काउंट व गिफ्ट मिलने पर उपभोक्ता एमईपीएल पर शापिंग करके खुश नज़र आ रहे हैं । दीपावली के शुभ अवसर पर प्रत्येक एलईडी की खरीद पर सी किट, टीएम (ब्लू टुथ डिवाइस ) फ्री दी जा रही है ।प्रत्येक स्पलिट एसी पर आउटडोर स्टैंड फ्री दिया जा रहा है । कैश बैक 15 प्रतिशत तक का आॅफर व अतिरिक्त वारंटी पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है ।रुद्रपुर: दीपावली मनाइए मंजीत इलैक्ट्रॉनिक्स के साथ, डिस्काउंट के साथ उपहार भी लुभा रहे ग्राहकों को

उन्होंने बताया कि गोदरेज के प्रत्येक उत्पाद पर निश्चित उपहार और एक वर्ष का मुफ्त प्रोडक्ट बीमा, साथ ही अतिरिक्त वारंटी दी जा रही है । प्रत्येक पैनासोनिक डबल डोर फ्रिज पर राइस कुकर उपहार स्वरूप दिया जा रहा है । हायर के बीएमआर फ्रिज की रेंज पर कटलरी सैट फ्री दिया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि एलजी द्वारा टापलोड वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव पर दस हज़ार तक का कोविड व डेंगू का मुफ्त बीमा सशर्त दिया जा रहा है । एमईपीएल के रुद्रपुर, हल्द्वानी व काशीपुर में शोरूम पर दीपावली आफर्स के लिए आपका स्वागत हैं ।

WhatsApp Group Join Now
News Hub