रुद्रपुर: दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने इस तरह किया खुलासा, जानिए कौन निकले लुटेरे

रुद्रपुर। रेलवे स्टेशन रोड पर कंपनी कर्मचारी से पांच लाख 35 हजार रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में पांच युवकों की संलिप्तता सामने आई है। जिसमें से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लूट में शामिल दो युवक शहर के प्रतिष्ठित निजी स्कूलों के छात्र हैं। लूटी गई रकम में से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये की रकम बरामद हुई है।

गौरतलब है कि बीती 23 दिसंबर को रेंडिएंट कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारी सचिन शर्मा से पल्सर बाईक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर पांच लाख 35 हजार रुपये लूट लिये थे। सचिन शर्मा रुपयों को कंपनी की अनुबंधित फर्मों से एकत्रित कर बैंक में जमा कराने जा रहे थे। सचिन शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था। छानबीन में जुटी पुलिस टीमों ने कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और सर्विलांस की मदद भी ली।
कोतवाली में लूट का खुलासा करते हुए सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि छानबीन में पता चला कि वारदात को पांच युवकों ने अंजाम दिया था। इनमें से एक संदिग्ध की पहचान कर उसको गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो उसने सारा राज खोल दिया।

पुलिस ने चन्द्रशेखर उर्फ चन्दू निवासी एलाइंन्स किग्स स्टेट कालोनी, ऐशप्रीत सिंह उर्फ ऐश कंग व हरमन सिंह निवासी निवासी डिबडिबा (बिलासपुर) और रोहित निवासी भूरारानी को गिरफ्तार किया है। जबकि इंदिरा कालोनी निवासी एक आरोपी अमन पाण्डे अभी फरार है। पकड़े गये चारों युवकों से पुलिस ने तीन लाख 49 हजार रुपये की धनराशि बरामद की है। लुटेरों में दो युवक शहर के प्रतिष्ठित स्कूल के छात्र हैं।