रुद्रपुर: ढाबे से काम छोड़ा तो अगवा कर लिए गए दो लोग, पुलिस ने किया बरामद

रुद्रपुर। ढाबे से काम छोड़कर दूसरी जगह नौकरी करने गये दो कर्मचारियों को ढाबा स्वामियों ने सरेशाम अगवा कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया है। आरोपी मौके से फरार हो गये। मामले में दो लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों की तलाश कर
 | 
रुद्रपुर: ढाबे से काम छोड़ा तो अगवा कर लिए गए दो लोग, पुलिस ने किया बरामद

रुद्रपुर। ढाबे से काम छोड़कर दूसरी जगह नौकरी करने गये दो कर्मचारियों को ढाबा स्वामियों ने सरेशाम अगवा कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया है। आरोपी मौके से फरार हो गये। मामले में दो लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार ग्राम रतौड़ा, पोस्ट लोबॉज, बागेश्वर निवासी अंकू पंत पुत्र नवीन पंत और मनोज कुमार जोशी भूरारानी स्थित तंदूरी नाइट ढाबे में काम करते थे। बताया गया है कि दो माह काम करने के बाद उन्होंने आवास विकास स्थित रॉयल कैफे में काम करना शुरू कर दिया था। आरोप है कि नाराज तंदूरी नाइट के स्वामी लवी बांगा और माधव अनेजा ने रविवार शाम को उन्हेें आवास विकास में पकड़ लिया। उन्होंने अंकू और मनोज से मारपीट की और दोनों को अगवा कर लिया। सूचना पर आवास विकास चौकी प्रभारी धीरज वर्मा ने जानकारी ली, साथ ही अगवा अंकू और मनोज की तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी।

इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने अगवा अंकू और मनोज को आरोपितों के माडल कालोनी स्थित कार्यालय से बरामद कर लिया। दोनों आरोपी कार से फरार हो गए। पुलिस ने फरार आरोपी लवी बांगा और माधव अनेजा के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub