रुद्रपुर: ढाबा संचालक की सड़क हादसे में मौत, पुलिस ने की यह कार्रवाई
रुद्रपुर। ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने से एक ढाबा संचालक युवक की मौत हो गई। वह मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। बाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टांडा अमीचंद निवासी 30 वर्षीय राजपाल पुत्र भूप सिंह बन्नाखेड़ा में ढाबा चलाता है। बीती रात वह मोटरसाइकिल से
Jan 14, 2021, 12:50 IST
|

रुद्रपुर। ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने से एक ढाबा संचालक युवक की मौत हो गई। वह मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।
बाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टांडा अमीचंद निवासी 30 वर्षीय राजपाल पुत्र भूप सिंह बन्नाखेड़ा में ढाबा चलाता है। बीती रात वह मोटरसाइकिल से जा रहा था कि लालकुआं स्टोन क्रेशर के समीप एक ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी, जिससे राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

WhatsApp Group
Join Now