रुद्रपुर: डीजीपी ने रुद्रपुर की तनिष्का को किया सम्मानित, यह थी वजह

रुद्रपुर। पुलिस महानिदेशक अशोककुमार ने रुद्रपुर की डिजिटल वाॅलिंटियर तनिष्का बजेठा को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।
उत्तराखंड पुलिस सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों, उससे बचने और स्थानीय लोगों को इन अफवाहों से बचाने के लिए अब समाज से जुड़े लोगों की मदद ले रही है। इस कार्य के लिए प्रत्येक जनपद से डिजिटल वॉलिंटियर्स चयनित किए गए हैं। डिजिटल वॉलिंटियर्स व्हाट्सऐप व सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर नजर रखते हैं और किसी भी अफवाह का तत्काल खंडन करते हैं। साथ ही इस सम्बंध में पुलिस की सूचना को स्थानीय लोगों तक पहुंचाते हैं, जिससे कि अफवाहों का खंडन समय पर हो सके।

रुद्रपुर निवासी तनिष्का बजेठा ने सोशल मीडिया पलेटफार्मो पर नजर रखते हुए पुलिस का सहयोग कर सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाह और उससे बचने के लिए लोगों को मदद करके अपना योगदान दिया। अफवाहों का खंडन किया गया व पुलिस के मानवीय कार्यों को समाज के समक्ष सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया । इनके उपरोक्त कार्यों की उच्चाधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई। पुलिस महानिदेशक ने शनिवार को आज पुलिस मुख्यालय देहरादून मे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
