रुद्रपुर: जिला पंचायत को इस तरह करोड़ों का चूना लगा गया यूपी का ठेकेदार, अब वसूली का नोटिस

रुद्रपुर। जिला पंचायत के लदान ढुलान ठेकेदार ने जिला पंचायत को 2.22 करोड़ रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचा दी। अपर मुख्य अधिकारी ने उक्त ठेकेदार को नोटिस जारी करके धनराशि जमा कराने को कहा है। धनराशि जमा न करने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने लदान
 | 
रुद्रपुर: जिला पंचायत को इस तरह करोड़ों का चूना लगा गया यूपी का ठेकेदार, अब वसूली का नोटिस

रुद्रपुर। जिला पंचायत के लदान ढुलान ठेकेदार ने जिला पंचायत को 2.22 करोड़ रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचा दी। अपर मुख्य अधिकारी ने उक्त ठेकेदार को नोटिस जारी करके धनराशि जमा कराने को कहा है। धनराशि जमा न करने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने लदान ढुलान ठेकेदार शशांक चांडक निवासी ब्रह्मपुरा बरेली को नोटिस देकर कहा है कि जिला पंचायत ने वर्ष 2017-18 में लदान ढुलान का ठेका दिया था। तत्कालीन डीएम ने त्रिसदस्यीय कमेटी गठित करके 20 वसूली अड्डे चयनित किए थे और 21 सितंबर 2017 को वसूली शुरू करने के आदेश दिए थे। कहा है ठेकेदार ने इस वर्ष 40.38 लाख की क्षति पहुंचाई। नोटिस में कहा गया है कि ठेकेदार ने अधूरे तथ्य पेश करके उच्च न्यायालय से विज्ञापन पर रोक लगवाई।

रुद्रपुर: जिला पंचायत को इस तरह करोड़ों का चूना लगा गया यूपी का ठेकेदार, अब वसूली का नोटिस

नोटिस के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 व 2019-20 में 1.36 करोड़ की आर्थिक क्षति पहुंचाई। चालू वित्तीय वर्ष में 45.33 लाख रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाई। कहा ठेकेदार ने वसूली गई रकम जिला पंचायत में जमा नहीं की है। नोटिस में अविलंब 2.22 करोड़ रुपए जिला पंचायत में जमा कराने को कहा है। धनराशि जमा न करने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub