
रुद्रपुर। कलेक्ट्रेट स्थित रुद्रपुर तहसील में तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद तहसील को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है।
गौरतलब है कि बीती 9 नवंबर को रुद्रपुर तहसील में कार्यरत सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें तहसील में कार्य करने वाले तीन लोग कोरोना संक्रमित निकले।
कोरोना के केस मिलने पर उपजिलाधिकारी विशाल मिश्रा ने 13 नवंबर से 19 नवंबर तक रुद्रपुर तहसील को बंद करने का निर्देश दिए हैं। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो सके। आदेश का कड़ाई से पालन करने को गया है।
कोरोना संक्रमण को देखकर सभी लोगों से मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने एवं नियमित हाथ धोने की अपील की गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की वाइस काॅल भी लोगों के पास आ रही है, जिसमें कोरोना से बचाव की अपील की जा रही है।