रुद्रपुर। किच्छा विधानसभा की ग्राम पंचायत भमरौला में ग्राम प्रधान गौसिया रहमान द्वारा गरीबों को कम्बल वितरित किये गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष के पति सुरेश गंगवार थे। कर्यक्रम की अध्यक्षता अजय तिवारी द्वारा की गई।
श्री गंगवार ने कहा कि इस शीतलहर में कंबल से गरीबों को बहुत राहत मिलेगी।
इस मौके पर संदीप तिवारी, जियॉलरहमान, सम्भु, फरहीव, सोहेल खान, डब्बू मलिक, कमल देव तिवारी, पप्पू गुप्ता, राजू प्रधान, अकील मलिक, फुरकान, मोनीश, नेत्रपाल ठाकुर आदि मौजूद थे। इस दौरान कंबल हासिल करने वाले गरीब ऊँचा ओहदा मिलने की दुआ देकर गए।