रुद्रपुर: कोरोना से बचाव को निकली रैली, विधायक राजेश शुक्ला ने इस तरह किया शुभारंभ

रुद्रपुर। रविवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के नेतृत्व में कोरोना जागरूकता अभियान बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ किच्छा विधायक राजेश शुक्ला द्वारा सभी ट्रैकर्स से परिचय प्राप्त कर किया व अपने निवास स्थान से हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए राजेश शुक्ला ने कहा
 | 
रुद्रपुर: कोरोना से बचाव को निकली रैली, विधायक राजेश शुक्ला ने इस तरह किया शुभारंभ

 

रुद्रपुर। रविवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के नेतृत्व में कोरोना जागरूकता अभियान बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ किच्छा विधायक राजेश शुक्ला द्वारा सभी ट्रैकर्स से परिचय प्राप्त कर किया व अपने निवास स्थान से हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया।

इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए राजेश शुक्ला ने कहा कि “कोरोना योद्धाओं के हौसलों को, आओ मिलकर और बढ़ाते हैं।
सहयोग, समर्पण, दृढ़ विश्वास से, कोरोना को हराते हैं। कहा कि आज कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व आमजन को जागरूक करने के लिए जनजागरूकता अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत कुमाऊ विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। रैली शहर के मुख्य मार्गो से निकलकर आमजन को जागरूकता का संदेश देगी। उन्होंंने सभी ट्रेकर्स से पूर्ण रूप से सड़क नियमों का पालन करने की अपील भी की। कहा कि जनमानस को इस जागरूकता अभियान के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूक करने की पहल सराहनीय है।

क्रीड़ाधिकारी डॉ नागेन्द्र शर्मा ने कहा कि आज किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा, टनकपुर तक लगभग 180 किलोमीटर बाइक रैली के माध्यम से कोरोना जागरूकता का संदेश दिया गया। जिसमें 28 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। साथ ही मास्क लगाने की अनिवार्यता और सोशल दूरी बनाए रखने का संदेश दिया। वहीं अभियान के अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता को लेकर उद्बोधन भी रखा गया एवं कोरोना से बचाव व सरकार की ओर से जारी एडवायजरी का पालन करने के साथ ही आमजन से पालन करवाने की शपथ दिलाई। जिसमें सामाजिक दूरी रखने, मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने, बार-बार साबुन से हाथ धोने व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने की शपथ दिलाई। साथ ही लोगों को बीमारी से बचाव व सतर्कता बरतने की जानकारी दी गई। अभियान के सफल आयोजन पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के जोशी ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर की भूमिका में पवन सहगल, राजकुमार श्रीधर, भूपेश दुमका (एडवोकेट), ऋषि पाल भारती, राजेंद्र कुमार, धीरज चौधरी, राजेश कुमार, सूर्य जलाल, गंगा मेहरा, हिमा भट्ट, किरण कश्यप, मंगतराम, उमेश, राज सिंह, प्रकृति दुम्का, दिव्या गोस्वामी, निक्की, मोनिका बाला, रानी, अनमोल  कुमार, शमशाद अंसारी, जय प्रकाश, तेजस्वी, लोकेश, गौरव, पवन नगरकोटी, रमेश चौहान, किशोर सिंह सभी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub