रुद्रपुर: केंद्रीय कारागार के चार बंदी रक्षकों हुआ मुकदमा, जानिए क्यों

रुद्रपुर। महानगर निवासी एक महिला की शिकायत पर पुलिस महानिदेशक स्तर से कराई गई जांच के बाद केंद्रीय कारागार सितारगंज में डयूटी में नियुक्त चार बन्दी रक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
रुद्रपुर निवासी एक महिला ने डीजीपी को एक शिकायती पत्र भेज कर बंदी रक्षक प्रभु सिंह, अश्विनी शर्मा, पंकज नागियान व दुष्यंत सिंह पर गंभीर आरोप लगाये थे। कारागार सितारगंज के बंदी रक्षकों पर सजायाफ्ता बंदियों को जेल में मोबाइल, ब्लूटूथ, नशीले पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु पैसे की सौदेबाजी करने और पैसे एकाउन्ट में मांगने का आरोप थे।

महिला के शिकायती पत्र की जाँच क्षेत्राधिकारी सितारगंज से कराई गई। मामला गंभीर होने पर चारों बंदीरक्षकों के विरुद्ध छेड़छाड़ की धारा 354 आईपीसी तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।