
रुद्रपुर:-अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला का घेराव किया।
प्रतिनिधिमंडल ने विधायक शुक्ला को बताया कि सरकारी क्रय केंद्रों में धान खरीद बंद होने से किसानों का धान तौल नहीं हो रहा है अतः अति शीघ्र किसानों का धान तौल केंद्रों पर दिलवाने के लिए सरकारी क्रय केंद्रों का कोटा बढ़ाने के लिए कार्यवाही करने एवं क्रय केंद्रों पर किसानों का धान तोलने के बाद सिक्स आर नहीं मिलने समेत क्रय केंद्रों पर किसानों के नाम पर आढ़तियों के धान तोलने की धांधली की जांच कराने संबंधित विभिन्न समस्याओं से कराया और अति शीघ्र सरकारी क्रय केंद्रों को चालू कराने का आग्रह किया।
विधायक राजेश शुक्ला ने किसानों की सभी समस्याओं को सुनने के बाद आश्वस्त किया कि कल सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के रुद्रपुर दौरे में वार्ता कर सभी समस्याओं का सार्थक निस्तारण किया जाएगा। सरकारी क्रय केंद्रों पर धान खरीद बंद होने से परेशान किसानों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया था। विधायक शुक्ला ने कहा कि सरकार ने वर्तमान खरीद सत्र में विगत सत्रों में खरीद की गई धान का कोटा बढ़ाकर अधिक किया, लेकिन अभी भी कुछ किसानों को धान बचे हुए हैं।
विधायक शुक्ला का घेराव करने वालों में तजिंदर सिंह विर्क, जसबीर सिंह, बिक्रमजीत सिंह, सतवंत सिंह, अमनदीप सिंह, पूरन सिंह, श्यामलाल, एजाज हाजी, सुखदेव सिंह, शमशेर सिंह, अंकित सिंह, गुरदेव सिंह, अमरजीत सिंह समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।