रुद्रपुर: कांग्रेस ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

रुद्रपुर। कांग्रेस कमेटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय महा पर्व गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ भगत सिंह चौक में मनाया गया झंडारोहण वरिष्ठ कांग्रेस नेता महादेव सरकार द्वारा किया गया और कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामस्वरूप भारती द्वारा की गई।
इस मौके पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि हम सभी देशवासी सभी स्वतंत्रता सेनानियों शहीदों को नमन करते हैं। जिन्होंने अपने प्राण निछावर कर हमारे देश को आजाद कराया। आज उन्हीं की वजह से ही हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। हमारे देश के सभी स्वतंत्रता सेनानी शहीदों को कांग्रेस पार्टी नमन करती है और हम सब देशवासी उनके बताए रास्ते पर चलकर देश को विकास के रास्ते पर ले जाएं, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि सभी देशवासी इस महापर्व पर सभी शहीद क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं। इस मौके पर झंडारोहण के बाद मिष्ठान वितरण किया गया और सभी ने एक दूसरे को महापर्व की बधाई दी। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष अरुण पांडे पूर्व सचिव नंद लाल महामंत्री राजीव कामरा विजय अरोरा, नबाब युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोनू निषाद, पार्षद सुरेश गौरी, मोहन भारद्वाज,सचिन मुंजाल, बाबू खान, सौरव शर्मा, बबीता बैरागी, प्रीति साना,ममता रानी,नव कुमार साना,महबूब आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
