रुद्रपुर: कांग्रेस ने इसलिए शुरू किया हस्ताक्षर अभियान, फिर उठाएंगे यह कदम

रुद्रपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज किसान हस्ताक्षर अभियान वार्ड नंबर सात ट्रांज़िट कैम्प में महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिलीप अधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जो हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है, उसके तहत आज यहां लोगों को भाजपा सरकार द्वारा लाए गए काले कानून के बारे में विस्तार से बताया गया और हस्ताक्षर कराए गए। महानगर कांग्रेस कमेटी इस हस्ताक्षर अभियान को सभी बस्तियों और गांव में चला रही है। इसके बाद इन किसानों के द्वारा किये गये हस्ताक्षरों को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। जिससे इस तानाशाही सरकार के किसान विरोधी निर्णय को वापस लिया जा सके ।

श्री तनेजा ने बताया कि आज हर कोई परेशान है। चाहे वह किसान हो व्यापारी हो या युवा वर्ग हो इस सरकार में सभी वर्ग परेशान है। महंगाई इतनी अधिक हो चुकी है कि लोगों का जीना दूभर हो चुका है। बेरोजगारी बढ़ने की वजह से युवा आज आत्महत्या को मजबूर है, लेकिन इस लापरवाह सरकार को कोई फर्क नही पड़ रहा है।

वरिष्ठ नेता दिलीप अधिकारी ने कहा कि ये सरकार तानाशाही पर उतारू है इसको आम जनता से कोई मतलब नहीं रह गया है। जनप्रतिनिधि सत्ता के नशे में चूर हो चुके हैं। पूरे 5 साल के बाद सिर्फ चुनाव के समय ही बाहर निकलते हैं और धर्म और जाति पर वोट मांगकर अपनी राजनीतिक रोटियां सकते हैं। श्री अधिकारी ने कहा की भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोनू निषाद ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार की असफलता और जन विरोधी नीतियों को जन जन तक पहुचाने का कार्य करेंगे।
इस दौरान रोहित राठौड़ को वार्ड सात का अध्यक्ष मनोनीत किया गया और उन्हें फूल माला डालकर स्वागत किया गया। इस दौरान पार्षद कैलाश राठौड़, वार्ड अध्यक्ष रोहित राठौड़, छेदा लाल, प्रदीप राठौड़, दिनेश तोमर, मोनिका ढाली, सोनू रस्तोगी, प्रेमपाल, विपिन शर्मा संजीव कुमार,राहुल अवस्थी, विपिन शर्मा,अजय चौहान,महेंद्र आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।