रुद्रपुर: कप्तान ने बदले तीन प्रभारी निरीक्षक, जानिए कौन कहां गया

रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुुंवर ने उधमसिंह नगर के तीन प्रभारी निरीक्षकों को बदलते हुए एसआईटी से नरेश चौहान को प्रभारी निरीक्षक खटीमा बनाया है। चंद्रमोहन प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को प्रभारी निरीक्षक किच्छा,संजय पाठक को प्रभारी निरीक्षक खटीमा से प्रभारी निरीक्षक काशीपुर तथा उमेश मलिक को प्रभारी निरीक्षक किच्छा से एसआईटी में भेजा
 | 
रुद्रपुर: कप्तान ने बदले तीन प्रभारी निरीक्षक, जानिए कौन कहां गया

रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुुंवर ने उधमसिंह नगर के तीन प्रभारी निरीक्षकों को बदलते हुए एसआईटी से नरेश चौहान को प्रभारी निरीक्षक खटीमा बनाया है।

चंद्रमोहन प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को प्रभारी निरीक्षक किच्छा,संजय पाठक को प्रभारी निरीक्षक खटीमा से प्रभारी निरीक्षक काशीपुर तथा उमेश मलिक को प्रभारी निरीक्षक किच्छा से एसआईटी में भेजा है। इसके अलावा 30 कांस्टेबल को भी इधर से उधर किया है ।

WhatsApp Group Join Now
News Hub