रुद्रपुर: एक झूठ पर सस्पेंड हो गए दारोगा जी, जानिए क्या है पूरा मामला
रुद्रपुर । बाजपुर दोराहा चौकी इंचार्ज को अपनी लोकेशन गलत बताना भारी पड़ गया। एसऍएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने झूठ बोलने पर चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया। 14 जनवरी को संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिए गए थे। चौकी इंचार्ज दोराहा उप निरीक्षक सुरेंद्र कोरंगा चेकिंग
Jan 15, 2021, 21:30 IST
|

रुद्रपुर । बाजपुर दोराहा चौकी इंचार्ज को अपनी लोकेशन गलत बताना भारी पड़ गया। एसऍएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने झूठ बोलने पर चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया।
14 जनवरी को संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिए गए थे। चौकी इंचार्ज दोराहा उप निरीक्षक सुरेंद्र कोरंगा चेकिंग के दौरान उपस्थित नहीं मिले। उन्होंने अपनी लोकेशन भी गलत दी। जिसे एसएसपी ने उनके द्वारा कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता मानते हुए चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक सुरेंद्र कोरंगा को निलंबित किया गया। श्री कुंवर ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

WhatsApp Group
Join Now