रुद्रपुर। प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने चंदोला मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कुमाऊं विश्व विद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी को खेल के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने पूर्व में आयोजित विश्व विद्यालय परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को एवं शैक्षणिक, चिकित्सक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को उनके विशेष कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
श्री उनियाल गुरुवार की शाम को चंदोला मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। श्री उनियाल ने कहा कि चंदोला मेडिकल कॉलेज शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। समय-समय पर बच्चों का उत्साहवर्धन भी जरूरी है। उनियाल ने भरोसा दिलाया कि सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेडिकल कॉलेज के सीएमडी डाॅक्टर किशोर चंदोला ने बताया कि चंदोला एज्युकेशनल ट्रस्ट ने चंदोला होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज तीस बैड का होम्योपैथिक हास्पीटल, 50 बैड का कोविड 19 हास्पीटल एवं सौ बैड का ट्रामा सेंटर संचालित है। बताया कि सौ बैड का मल्टी स्पेशिलिटी हास्पीटल निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि एमडी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, यूनिटी नर्सिंग कॉलेज, यूनिटी आयुर्वेद कॉलेज, आयुर्वेद फार्मेसी कॉलेज, आयुर्वेदक नर्सिंग कॉलेज व पंचकर्मा कॉलेज प्रस्तावित है, जिससे प्रदेश के गरीब प्रतिभावान बच्चों के लिए शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा।
इस दौरान विधायक राजेश शुक्ला, यूनिटी लाॅ कालेज के संरक्षक आरपी शर्मा, डॉक्टर सुनील कुमार गौतम, डॉक्टर प्रेरणा गौतम, बीसी तिवारी, डॉक्टर अजय विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।