रुद्रपुर । पुलिस लाइन में बुधवार को विजय दिवस मनाया गया। इस दौरान शहीद स्मारक पर 1971 के युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों की स्मृति में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
बुधवार को ऊधम सिंह नगर में पुलिस द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पुलिस लाइन में विजय दिवस मनाया गया।
यहां बता दें कि विजय दिवस 16 दिसम्बर को 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के कारण मनाया जाता है। इस युद्ध के अंत के बाद 93,000 पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया था। साल 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी, जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो गया, जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है। यह युद्ध भारत के लिए ऐतिहासिक और हर देशवासी के दिल में उमंग पैदा करने वाला साबित हुआ। देश भर में 16 दिसम्बर को ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 1971 के युद्ध में करीब 3,900 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, जबकि 9,851 घायल हो गए थे।
विजय दिवस के कार्यक्रम में विधायक राजकुमार ठुकराल, जिलाधिकारी रंजना राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वर्तमान समय में प्रचलित कोरोना वायरस के दृष्टिगत आज आयोजित हुए विजय दिवस के इस कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति कम रखी गई।