
रुद्रपुर । पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ का 64 वां जन्मदिन कांग्रेसियों ने धूमधाम के साथ मनाया गया। हर वर्ष की भांति पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ने उन्हें चांदी का मुकुट पहनाया। इसके अलावा उनके आवास पर आतिशबाजी की गई। श्री बेहड़ ने केक काटा तथा रंगबिरंगे गुब्बारे उड़ाए।
यूं तो पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने किच्छा में जन्मदिन मनाने का ऐलान किया था, मगर सुबह आठ बजे ही उनके घर के सामने उन्हें बधाई देने वालों की भीड़ जुट गई। कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा व महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने केक सेरेमनी की व्यवस्था कर रखी थी। समर्थक आते रहे और श्री बेहड़ को पुष्प गुच्छ और बुके देकर शुभकामनाएं देते रहे। इस मौके पर मीना शर्मा ने उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर बधाई दी। साथ ही तलवार भेंट करके सम्मानित किया। श्री बेहड़ ने केक काट कर शुभचिंतकों को खिलाया।
इस मौके पर पार्षद मोहन खेड़ा, गुलशन छाबड़ा, सचिन मुंजाल, मोनू निषाद , सुशील गाला, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री हरीश अरोरा, अनिल शर्मा चूद्रशेखर गांगुली, दिलीप अधिकारी, राजकुमार सीकरी, इंदरजीत सिंह, दिनेश पंत, राजीव कामरा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।