रुद्रपुर। महानगर में एक कंपनी में कार्यरत युवक से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 5-35 लाख रुपए से भरा थैला लूट लिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से हडकंप मच गया। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
बलवंत इन्क्लेव रामपुर रोड निवासी सचिन शर्मा पुत्र रामपाल रेडियंट कैश मैनेजमेंट कंपनी में काम करता है। बुधवार को वह कई स्थानों से करीब 5-35 लाख रुपए लेकर बैंक जमा करने जा रहा था। रेलवे स्टेशन के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर उससे कैश से भरा थैला लूट लिया। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। लुटेरों की तलाश की जा रही है। लुटेरे सीसीटीवी में कैद हो गए।