रुद्रपुर: आधी रात रम्पुरा पुलिस चौकी पर पथराव, आखिर पुलिस का कसूर क्या था?

रुद्रपुर। शहर की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान लग गया है। कल रात हमलावरों ने एक युवक को कमरे में बंद करके पीटा। सूचना पर पुलिस ने जब युवक को हमलावरों के चंगुल से बचाया और उसे पुलिस चौकी ले आई, तो हमलावरों ने चौकी पहुंचकर पथराव किया। करीब दस मिनट तक
 | 

रुद्रपुर। शहर की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान लग गया है। कल रात हमलावरों ने एक युवक को कमरे में बंद करके पीटा। सूचना पर पुलिस ने जब युवक को हमलावरों के चंगुल से बचाया और उसे पुलिस चौकी ले आई, तो हमलावरों ने चौकी पहुंचकर पथराव किया। करीब दस मिनट तक पथराव हुआ, कार समेत कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

सोमवार देर रात रम्पुरा निवासी एक व्यक्ति ने 112 पर फोन करके सूचना दी कि ज्वैलर्स की दुकान पर कार्य करने वाले आकाश को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया है और उसे पीटा जा रहा है। आकाश पर एक युवक को लहूलुहान करने का आरोप था। सूचना पर करीब दस बजे रम्पुरा पुलिस मौके पर पहुंची और आकाश को हमलावरों से छुड़ा कर चौकी ले आई।

  1. बताया जाता है कि इससे उत्तेजित हमलावरों ने पुलिस चौकी पर ही हमला कर दिया और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस फोर्स बुलाई गई। पुलिस ने लाठियां भांज कर भीड़ को भगाया। दरअसल लोग आकाश को पुलिस से छुड़ा कर और पीटना चाहते थे। सूचना पर एसपी सिटी देंवेंद्र पिंचा, सीओ अमित कुमार भी मौके पर पहुंच गए। पथराव करने के मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
WhatsApp Group Join Now