रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुुंवर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत किच्छा की चौकी कलकत्ता फार्म पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए ग्राम कोटखररा मे निजी भूमि से अवैध खनन करते हुए एक JCB मशीन व मिट्टी से भरा एक डम्पर मौके पर पकड कर सीज किया गया।
पुलिस के अनुसार इन वाहनों को चौकी कलकत्ता फार्म मे खड़ा किया गया है। अवैध खनन के संबंध में खेत मालिक व वाहनो की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी किच्छा को प्रेषित की गई है।