रुद्रपुर: अखंड नाम संकीर्तन महायज्ञ से पहले निकली कलशयात्रा

रुद्रपुर। सार्वजनिक अखंड नाम संकीर्तन महायज्ञ से पूर्व दुर्गा मंदिर संजय नगर खेड़ा से 250 से भी अधिक महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान महिलाएं परंपरागत परिधान पहनकर और सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा में शामिल हुई।
यह कलश यात्रा दुर्गा मंदिर संजय नगर से प्रारंभ हुई और गन्ना विकास भवन के पीछे शिव मंदिर होते हुए किच्छा बाईपास रोड स्थित झील पहुंची, जहां महिलाओं ने कलश में जल भरा और संकीर्तन के स्थान दुर्गा मंदिर संजय नगर खेड़ा पहुंची। कलश यात्रा में मुख्य रूप से उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने भी प्रतिभाग कर पुण्य लाभ अर्जित किया। ढोल नगाड़ा और बैंड बाजों के बीच कलश यात्रा में सुनील विश्वास, विकास मलिक, पूर्व पार्षद शांति मलिक, अमल मिस्त्री, शिवकुमार, शिबू, रंजीत तिवारी, डॉ रवि राय, आनंद शर्मा, अमित राय, डॉक्टर नीरज, साधना मंडल, तपन साना, अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे
