रिलीज होते ही छा गया ‘नेहू दा ब्याह’, गाने में नेहा कक्कड़ का रोहनप्रीत के साथ दिखा ये अंदाज

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) का गाना ‘नेहू दा ब्याह’ रिलीज हो चुका है। इस गाने के साथ-साथ नेहा और रोहनप्रीत की शादी की चर्चा भी जोरों से चल रही है। नेहू दा ब्याह (Nehu da Vyah) गाने में नेहा और रोहनप्रीत की जोड़ी दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है। रिलीज (Release) होने के एक घंटे के अंदर ही इस गाने को चार लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

‘नेहू दा ब्याह’ गाने को नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने गाया है। इस गाने को ‘देसी म्यूजिक फैक्ट्री’ नाम के यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) पर रिलीज किया गया है। इस गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और यह गाना (Song) यूट्यूब पर रिलीज होते ही छा गया है। इस गाने में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की रोमांटिक जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
