रिलीज हुआ FAU-G गेम का टीजर, गेम में दिखी गलवान घाटी की हिंसक झड़प

भारत में पब जी (PUBG) मोबाइल गेम बैन होने के बाद फौजी (FAU-G) नाम के नए गेम की घोषणा कर दी गई थी। इस गेम को लेकर यूजर्स में काफी एक्साइटमेंट है। कंपनी ने दशहरे के मौके पर इस गेम की टीजर (Teaser) को रिलीज कर दिया है, हालांकि उन्होंने अभी तक इसकी लॉन्च डेट
 | 
रिलीज हुआ FAU-G गेम का टीजर, गेम में दिखी गलवान घाटी की हिंसक झड़प

भारत में पब जी (PUBG) मोबाइल गेम बैन होने के बाद फौजी (FAU-G) नाम के नए गेम की घोषणा कर दी गई थी। इस गेम को लेकर यूजर्स में काफी एक्साइटमेंट है। कंपनी ने दशहरे के मौके पर इस गेम की टीजर (Teaser) को रिलीज कर दिया है, हालांकि उन्होंने अभी तक इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

एनकोर गेम्स (nCore Games) कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर टीजर रिलीज किया है। इस गेम के टीजर में गलवान घाटी (Galvan Valley) को दिखाया गया है, जहां सैनिक बिना हथियार के लड़ाई कर रहे हैं। यह गेम गलवान घाटी में चीन के साथ हुई झड़प से इंस्पायर्ड है। फौजी का फुल फॉर्म फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स (Fearless and United Guards) है। एनकोर गेम्स ने कहा है कि इस गेम को नवंबर में रिलीज कर दिया जाएगा।

https://www.narayan98.co.in/

रिलीज हुआ FAU-G गेम का टीजर, गेम में दिखी गलवान घाटी की हिंसक झड़प

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub