रक्षा सेवा परीक्षा में बरेली के 12 केन्द्रों पर अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
थर्मल स्क्रीनिंग कर परीक्षार्थियों को दिया गया प्रवेश
बरेली,न्यूज टुडे नेटवर्क। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को रक्षा सेवा परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में किया गया है। पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे तक, दूसरी 12 से दो बजे और तीसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक संचालित होगी। परीक्षा शहर के 14 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। सुबह बरेली इंटर कॉलेज केंद्र पर अभ्यर्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग कर प्रवेश पत्र चेक करके एंट्री दी गई। जिनके पास मोबाइल था, उसे भी जमा करा लिया गया।
अंग्रेजी का पेपर आया सरल, खिले अभ्यर्थियों के चेहरे
परीक्षा में सुबह नौ से 11 की पाली में अंग्रेजी का पेपर हुआ। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर काफी सरल आया था, जिसे हल करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। दोपहर 12 बजे की पाली में जनरल अवेयरनेस की परीक्षा हो रही है।

5213 अभ्यर्थियों को होना है शामिल
रक्षा सेवा परीक्षा में 14 केंद्रों पर 5213 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। परीक्षा में कोविड 19 की गाइड का पालन किया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया गया। इससे पहले उनके प्रवेश पत्र की भी चेकिंग की गई। रक्षा सेवा परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए मोबाइल प्रतिबंधित किया गया था, बावजूद इसके परीक्षा देने आए कई अभ्यर्थी केंद्र पर मोबाइल लेकर पहुंच गए। चेकिंग के दौरान उन्हें प्रवेश देने से पहले मोबाइल को केंद्रों पर जमा करा लिया गया।
