यूपी: हापुड़ में अवैध अतिक्रमण हटाने पर मची हाय तौबा, निगम की टीम और व्यापारियों में नोंकझोंक

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के जनपद हापुड़ में गुरूवार को अवैध कब्जों के हटाने को लेकर हाय तौबा मची रही। नगर निगम की कार्रवाई का व्यापारियों ने पुरजोर विरोध किया। लेकिन नियमों का हवाला देकर सभी अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया गया। दरअसल हापुड के भगत सिंह बाजार में अवैध कब्जों की भरमार है।
 | 
यूपी: हापुड़ में अवैध अतिक्रमण हटाने पर मची हाय तौबा, निगम की टीम और व्यापारियों में नोंकझोंक

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के जनपद हापुड़ में गुरूवार को अवैध कब्‍जों के हटाने को लेकर हाय तौबा मची रही। नगर निगम की कार्रवाई का व्‍यापारियों ने पुरजोर विरोध किया। लेकिन नियमों का हवाला देकर सभी अवैध कब्‍जों को ध्‍वस्‍त कर दिया गया।

दरअसल हापुड के भगत सिंह बाजार में अवैध कब्‍जों की भरमार है। गुरूवार को नगर निगम की टीम ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटा दिए। इस दौरान नगर निगम के अफसरों और व्‍यापारियों में नोंकझोंक भी खूब हुई। पुलिस की मौजूद में अतिक्रमण हटा दिया गया। हाईकोर्ट डीएम को चौदह दिसंबर तक कोर्ट में जवाब दाखिल करने आदेश दिया था। जिसके बाद आनन फानन में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।

बीते सोमवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम को पुलिस फोर्स नहीं मिला था जिस कारण नगर निगम की टीम व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन का समय देकर वापस लौट आयी थी।

गुरूवार की सुबह करीब 11 बजे नगर निगम की टीम पुलिस फोर्स के साथ भगत सिंह मार्केट पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान व्यापारियों की निगम के अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई। लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारियों और पुलिस फोर्स के चलते व्यापारियों की एक न चली। नगर निगम के बुलडोजर ने अपना काम जारी रखा।

फिलहाल नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जुटी है, पुलिस ने भगत सिंह मार्केट को पूरी तरह सुरक्षा घेरे में ले रखा है। विरोध कर रहे व्यापारियों को पुलिस ने कार्य में बाधा पहुंचने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने व्यापारियों साफ कह दिया कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub