यूपी: विश्व एड्स दिवस पर एचआईवी संक्रमित व गर्भवती महिलाओं को सौंपी पोषण आहार व सुरक्षा किट

न्यूज टुडे नेटवर्क। कोविड-19 का वायरस उनके लिये ज्यादा घातक है, जो पहले से बीमार हैं या उनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एचआईवी संक्रमित गर्भवती व धात्री महिलाओं को प्रोजेक्ट सुरक्षा के अंतर्गत अहाना परियोजना, प्लान इंडिया, गिव इंडिया एवं ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फार मदर एंड चाइल्ड की ओर से पोषण और सेफ्टी किट मुहैया कराया है | विश्व एड्स दिवस पर डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में यह सामग्री वितरित की गई ।

यूपी के फर्रूखाबाद जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वंदना सिंह ने पोषण किट देते हुए बताया कि एचआईवी संक्रमित महिलाओं को सही पोषण मिल सके, इसके लिये उन्हें ममता संस्था के सहयोग से न्यूट्रिशन किट उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि सही पोषण से उनकी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो और वे कोविड-19 के संक्रमण से बची रहें। सीएमओ ने बताया कि एचआईवी पाजिटिव महिलाओं को न्यूट्रिशन किट के साथ-साथ कोविड-19 सेफ्टी किट का भी वितरण किया गया| इसमें मास्क, सेनेटाइजर, हैंडवॉश, कंडोम और सेनेटरी पैड आदि हैं |

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने इस दौरान मौजूद सभी लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचव के तरीके एवं सावधानियां बताई और सभी लोगों से आग्रह किया कि वह खुद भी बचें और अपने परिवार के लोगों को भी इस वायरस से बचाएं | इस वायरस से बचने के लिए नियमित हाथ धोने की आदत डालें, मास्क लगाएं एवं उचित दूरी बना कर रहें।
ममता संस्था की डिस्ट्रिक्ट फील्ड आफिसर ज्योति शुक्ला ने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में जहाँ कई परिवारों ने अपनी आजीविका खो दी है, वहीं ममता संस्था एचआईवी पीड़ितों की मदद के लिये आगे आई है। अहाना परियोजना के तहत उन तक स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर दवा पहुंचाना, पोषण किट उपलब्ध कराने जैसे कार्य किये जा रहे हैं ।
पोषण किट में चावल पांच किलो, आटा 15 किलो, अरहर की दाल तीन किलो, वनस्पति तेल दो किलो, नमक दो किलो, शक्कर दो किलो, दो बड़े पैकेट बिस्किट, आधा किलो चाय, चार माचिस डिब्बी तथा सेफ्टी में पांच फेस मास्क, दो हैंडवॉश आदि शामिल हैं।
ज्योति शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2017 से अब तक जनपद में कुल 40 महिलाएं एचआईवी संक्रमित पाई गई जिनमें से 36 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया| इस दौरान डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय – महिला के सीएमएस डॉ कैलाश दुल्हानी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कंचन बाला, ममता संस्था से प्रोजेक्ट आफिसर वी. के. सचान, काउंसलर नेहा और लैब टेक्नीशियन संजय आदि मौजूद रहे।