यूपी विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सदन की कुल कार्यवाही 18 घण्टे, 11 मिनट चली

लखनऊ, 23 सितंबर (आईएएनएस)। यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र का अंतिम दिन भी हंगामेदार रहा। नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में सपा सदस्यों के वॉकआउट के बाद कुछ देर कार्यवाही चलने के बाद सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
 | 
यूपी विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सदन की कुल कार्यवाही 18 घण्टे, 11 मिनट चली लखनऊ, 23 सितंबर (आईएएनएस)। यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र का अंतिम दिन भी हंगामेदार रहा। नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में सपा सदस्यों के वॉकआउट के बाद कुछ देर कार्यवाही चलने के बाद सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा सदन की कार्यवाही को आज से अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने पांच दिन बिना व्यवधान के सदन चलाए जाने के लिए आभार जताने के बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी।

पांच दिनी सत्र 19 सितंबर से प्रारंभ हुआ था, जिसमें 22 सितंबर का दिन महिला सदस्यों के लिए आरक्षित था। प्रथम सत्र की तरह इस बार भी पांच उपवेशनों की कार्यवाही के दौरान एक बार भी सदन स्थगित नहीं हुआ। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि विधानसभा में पूर्व हुई कार्यवाहियों में सबसे अलग रहा। सदन की कार्यवाही कुल 18 घण्टे 11 मिनट चली।

कार्यवाही के दौरान अल्पसूचित प्रश्न एक, तारांकित प्रश्न 639, अतारांकित प्रश्न 2487 प्राप्त हुए। इनमें कुल 627 प्रश्न उत्तरित हुए। जिसमें 1553 प्रश्न (43.23 प्रतिशत) आनलाइन प्राप्त हुए। इसी प्रकार सरकार से वक्तव्य मांगने वाले नियम 51 के अन्तर्गत 466 सूचनाएं प्राप्त हुई। जिन्हें वक्तव्य के लिए 11 व केवल वक्तव्य के लिए चार एवं ध्यानाकर्षण के लिए 101 को स्वीकार किया गया।

19 सितम्बर से प्रारम्भ हुए 18वीं विधान सभा के द्वितीय सत्र में नियम-301 के तहत कुल 327 सूचनाएं प्राप्त हुई। जिनमें 105 को स्वीकृत किया गया जबकि 222 सूचनाओं को अस्वीकृत किया गया। नियम 56 के अन्तर्गत कुल 58 सूचनाएं प्राप्त हुई जिसमें सात अग्राह्य हुईं, जबकि 2 सूचनाओं पर ध्यानाकर्षण किया गया। इस सत्र में कुल-1844 याचिकाएं सदन में प्राप्त की गई। जिसमें 1072 ग्राह्यता के उपरान्त स्वीकार की गयी। सदन की कार्यवाही के दौरान नियम 56 के अर्न्तगत विभिन्न प्रकार के जनहित के प्रश्नों को उठाया गया। नियत सीमा से अधिक प्रस्तुत एवं विलम्ब से प्राप्त 772 याचिकाएं अग्राह्य हुईं।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नेता सदन योगी आदित्यनाथ सहित नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव, अपना दल (एस) के नेता राम निवास वर्मा, राष्ट्रीय लोकदल के नेता राजपाल सिंह बालियान, निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आग दल के नेता अनिल कुमार त्रिपाठी, भारतीय सुहेलदेव पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता आराधना मिश्रा मोना, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया, बहुजन समाज पार्टी के उमाशंकर सिंह सहित सभी दलीय नेताओं के सहयोग की प्रशंसा की।

पांच उपवेशनों में हुई कार्यवाही के दौरान संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्ष की तरफ से उठाये गये नियम 51 56 301 एवं अन्य सूचना, बिलों के पारण और बहस पर समाधान परक उत्तर देकर सदन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने मंत्रिमण्डल के सदस्यों को निरंतर सदन में उपस्थित रहकर उत्तर देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इससे पहले शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधायकों के साथ विधानसभा से वॉकआउट किया। आज समाजवादी पार्टी ने विधानसभा में चर्चा के दौरान महंगाई, बेरोजगारी और फीस बढ़ाने को लेकर प्रयागराज में छात्रों के आंदोलन के समर्थन में अपना विरोध दर्ज कराया। समाजवादी पार्टी ने आज प्रश्नकाल शुरू होते ही ने सदन में अपनी आवाज उठाई। अपेक्षित उत्तर ना मिलने के विरोध में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के साथ सदन को छोड़ दिया।

--आईएएनएस

विकेटी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now
News Hub