यूपी- रिश्तेदारी में जाने के लिए निकला युवक, लेकिन अज्ञात ने मार दी गोली, देखें यह खबर…

बदायूं। घर से भाई की ससुराल जाने के लिए निकले युवक का शव सोमवार सुबह गांव के पास खेत मिलने से हड़कंप मच गया है। युवक की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। यूपी के बदायूं जनपद के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव खंजनपुर का युवक रिश्तेदारी में जाने की बात कहकर रविवार को घर से गया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बदायूं में युवक की किसी अज्ञात ने गोली मारकर हत्या कर दी, उसकी लाश सोमवार सुबह खेत में पड़ी मिली। युवक रविवार को घर से गाजियाबाद रिश्तेदारी में जाने को निकला था जबकि है आज सुबह उसका शव मिला है। घटना इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव खंजनपुर की है। यहां रहने वाला 24 वर्षीय शिव कुमार पुत्र कुबेर प्रसाद रविवार को अपने भाई की ससुराल गाजियाबाद जाने की बात कह कर अपने घर से निकला था। सोमवार भोर उसका शव गांव के पास ही एक खेत में पाया गया। राहगीरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। बताते हैं कि सिर में गहरा जख्म है, ऐसे में गोली मारकर हत्या की आशंका पुलिस जता रही है। प्रथम दृष्टया शिव कुमार शिवकुमार तीनों भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था।

सूचना पर सीओ बिल्सी भी मौके पर पहुंच गए , पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इधर परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। सीओ ने बताया कि हर पहलू पर जांच जारी है, फिलहाल फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलित कराए जा रहे हैं।
