यूपी में 175 भेड़ों की मौत

गोरखपुर (उप्र), 26 मई (आईएएनएस)। गोरखपुर जिले के भक्सा गांव में कृमिनाशक दवा पिलाने के बाद 175 भेड़ों की मौत हो गई। ये जानवर भक्सा गांव निवासी नरेश पाल के थे। उन्होंने कहा कि वह हर साल संत कबीर नगर के एक पशु चिकित्सालय से भेड़ों को कृमिनाशक दवा खिलाते हैं।
 | 
गोरखपुर (उप्र), 26 मई (आईएएनएस)। गोरखपुर जिले के भक्सा गांव में कृमिनाशक दवा पिलाने के बाद 175 भेड़ों की मौत हो गई। ये जानवर भक्सा गांव निवासी नरेश पाल के थे। उन्होंने कहा कि वह हर साल संत कबीर नगर के एक पशु चिकित्सालय से भेड़ों को कृमिनाशक दवा खिलाते हैं।

उन्होंने कहा, इस बार, वहां के डॉक्टर ने मुझे एक अलग दवा दी। मैं घर लौट आया और लगभग 200 भेड़ों को वही दिया और दो से तीन घंटे के बाद, जानवर मरने लगे। मैंने पुलिस को सूचित किया और ब्लॉक प्रमुख शशि प्रताप सिंह मौके पर आए और उप-विभागीय मजिस्ट्रेट को सूचित किया।

नरेश ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है और पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।

--आईएएनएस

सीबीटी

WhatsApp Group Join Now