यूपी में मधुमक्खियों के हमले में एक शख्स की मौत, पांच घायल

बिजनौर (उत्तर प्रदेश), 19 मार्च (आईएएनएस)। मधुमक्खियों के हमले में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी सहित पांच अन्य घायल हो गए। घटना शनिवार को बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र के हरगांव चंदन गांव की है।
 | 
बिजनौर (उत्तर प्रदेश), 19 मार्च (आईएएनएस)। मधुमक्खियों के हमले में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी सहित पांच अन्य घायल हो गए। घटना शनिवार को बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र के हरगांव चंदन गांव की है।

मृतक की पहचान 45 वर्षीय किसान उदेश कुमार के रूप में हुई है। मधुमक्खियों ने उन पर हमला तब किया, जब वे अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ काम के बाद खेत से लौट रहे थे।

हमले उदेश कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं लक्ष्मी देवी को गंभीर हालत में नगीना सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शहर, प्रवीण कुमार रंजन ने कहा कि चार लड़कियां - नसरा (14), इकरा (16), आयशा (15) और महिमा (16) भी हमले में घायल हो गईं और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

छात्राओं ने पुलिस को बताया, हम ट्यूशन से घर वापस आ रहे थे कि तभी मधुमक्खियों ने अचानक काटना शुरू कर दिया।

--आईएएनएस

सीबीटी

WhatsApp Group Join Now
News Hub