यूपी: भू-माफियों से खाली कराई जाएंगी जमीनें, योगी सरकार ने बनाई यह कार्ययोजना
योगी सरकार (Yogi government) एक बार फिर से भू-माफियों के खिलाफ सख्त नजर आ रही है। सरकार ने भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की कार्ययोजना बनाई है। अब भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनसे सरकारी या किसानों की कब्जे वाली जमीनें (land) खाली करवाई जाएंगी। भू-माफिया प्रदेश में किसानों (farmers) से डरा-धमका कर औने-पौने दामों पर
Sep 22, 2020, 11:40 IST
|

योगी सरकार (Yogi government) एक बार फिर से भू-माफियों के खिलाफ सख्त नजर आ रही है। सरकार ने भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की कार्ययोजना बनाई है। अब भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनसे सरकारी या किसानों की कब्जे वाली जमीनें (land) खाली करवाई जाएंगी।
भू-माफिया प्रदेश में किसानों (farmers) से डरा-धमका कर औने-पौने दामों पर जमीन लेने या फिर सरकारी जमीन (government land) को बेच देते हैं। अब शासन में उच्चाधिकारियों की बैठक के दौरान तय किया गया है कि एक बार फिर भू-माफिया को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
http://www.narayan98.co.in/
https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group
Join Now