यूपी: भर्ती प्रक्रिया में हाेने जा रहा बड़ा बदलाव, सभी प्रारंभिक परीक्षाओं की जगह होगी सिर्फ एक परीक्षा

केंद्र की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार सभी भर्तियों (recruitment) के लिए एक परीक्षा कराने...
 | 
यूपी: भर्ती प्रक्रिया में हाेने जा रहा बड़ा बदलाव, सभी प्रारंभिक परीक्षाओं की जगह होगी सिर्फ एक परीक्षा

केंद्र की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार सभी भर्तियों (recruitment) के लिए एक परीक्षा कराने की योजना पर काम कर रही है। सरकार का मानना है कि इसके बाद भर्तियों में तेजी आएगी और सरकारी विभागों (government department) में रिक्त पद भी आसानी से भर जाएंगे।
यूपी: भर्ती प्रक्रिया में हाेने जा रहा बड़ा बदलाव, सभी प्रारंभिक परीक्षाओं की जगह होगी सिर्फ एक परीक्षा
मौजूदा समय में प्रदेश की समूह ग तक की भर्ती अधीनस्थ चयन सेवा आयोग करता है। इसके ऊपर की भर्तियों की जिम्मेदारी लोक सेवा आयोग की होती है। योगी सरकार विचार कर रही है कि दोनों आयोगों के लिए प्रारंभिक परीक्षा एक साथ करा ली जाएं और मुख्य परीक्षाएं (main exam) आयोग अपनी-अपनी कराएं। साथ ही यह विचार किया जा रहा है कि एनआरए (NRA) से पास होने वाले अभ्यार्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाए। इससे यूपी के आयोगों को आसानी से पात्र मिल सकेंगे।
                          http://www.narayan98.co.in/
यूपी: भर्ती प्रक्रिया में हाेने जा रहा बड़ा बदलाव, सभी प्रारंभिक परीक्षाओं की जगह होगी सिर्फ एक परीक्षा                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub