यूपी: भदोही में सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी मारूति कार, मां-बेटी की मौत, तीन घायल

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के भदोही जिले में सड़क किनारे खड़े ट्रक में मारूति कार घुस गई। हादसे में कार सवार मां बेटी की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बुधवार सुबह कार सवार कोलकाता से लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे की आवाज
 | 
यूपी: भदोही में सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी मारूति कार, मां-बेटी की मौत, तीन घायल

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के भदोही जिले में सड़क किनारे खड़े ट्रक में मारूति कार घुस गई। हादसे में कार सवार मां बेटी की मौत हो गई। जबकि तीन अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बुधवार सुबह कार सवार कोलकाता से लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे की आवाज सुन कर आस-पास के लोग दौड़ पड़े। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक घटना थाना क्षेत्र के औराई की है। जीटी रोड पर खड़े एक ट्रक में बुधवार को पांच लोगों से सवार एक कार घुस गई। कार में बैठी सरस्वती 45 वर्ष पत्नी लखन पुत्री सुमन 15 वर्ष, निर्मल तिवारी 40 वर्ष भतीजा अमित 22 वर्ष भतीजी क्रांति 20 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्‍य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए घायलों की हालत नाजुक बतायी जा रही है।

निर्मल तिवारी मूल रूप से बंगाल के कोलकाता के रहने वाले हैं। वह काफी वर्षों से दिल्ली के नाहलपुर मीलांश नहरपार में रहकर बिजनेश करते हैं। कोलकाता में एक शादी कार्यक्रम में सभी लोग गए हुए थे। वहां से वापस लौटते समय ये हादसा हुआ।

WhatsApp Group Join Now
News Hub