यूपी बोर्ड : पेपर आउट होने पर सख्ती, केंद्र किए जाएंगे डिबार

प्रयागराज। तमाम तैयारियों (Preparations) और एहितयात के बाद भी यूपी बोर्ड का पेपर (Paper) आउट होने की घटना (Incident) सामने आई है। मऊ में व्हाट्सएप पर पेपर वायरल हो गया। इस घटना पर यूपी बोर्ड ने सख्ती (Strictness) दिखाई है। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार जिन स्कूलों (Schools) से पेपर आउट होता है उन्हें डिबार
 | 
यूपी बोर्ड : पेपर आउट होने पर सख्ती, केंद्र किए जाएंगे डिबार

प्रयागराज। तमाम तैयारियों (Preparations) और एहितयात के बाद भी यूपी बोर्ड का पेपर (Paper) आउट होने की घटना (Incident) सामने आई है। मऊ में व्हाट्सएप पर पेपर वायरल हो गया। इस घटना पर यूपी बोर्ड ने सख्ती (Strictness) दिखाई है। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार जिन स्कूलों (Schools) से पेपर आउट होता है उन्हें डिबार (Debarred) कर दिया जाएगा।
यूपी बोर्ड : पेपर आउट होने पर सख्ती, केंद्र किए जाएंगे डिबार
गुरुवार को यूपी बोर्ड (UP board) की दूसरी पाली में इंटर फिजिक्स का पेपर था। परीक्षा शुरू होने से पहले ही व्हाट्सएप (WhatsApp) पर ये पेपर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि कुशीनगर और बलिया से भी पेपर आउट हुए हैं। इसकी जानकारी होते ही बोर्ड में खलबली मच गई। आननफानन में बोर्ड ने संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों से मामले में रिपोर्ट मांगी ली है। डिबार की सूची 2021 की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण से पहले नवंबर 2020 में जारी की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub