
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी-बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु के कुछ ही दुरी पर बीयर की दुकान है। जहां पर बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक बिहार के सारण जिले के एकमा गांव का रहने वाला था। आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सीओ बैरिया राजेश तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए युवक के परिजनों को फोन पर सूचना दी गयी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार यूपी बिहार सीमा के बलिया जिले में की ओर से कुछ युवक गुरुवार रात बीयर की दुकान पर आए थे। बीयर खरीदने के बाद दुकान से थोड़ा आगे जाकर सड़क किनारे बैठकर पीने लगे। कुछ देर बाद युवक अपस में ही भीड़ गए और गालिगलौज करने लगे। उसी में से किसी ने साथ आए सारण जिले के एकमा गांव निवासी 25 वर्षीय सोनू सिंह पुत्र मनोज सिंह की हत्या कर दी। आसपास के लोगो ने घटना की सूचने पुलिस को दी। सूचना पर सीओ बैरिया राजेश तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे गए। सीओ के अनुसार ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक खेत में पड़ा छटपटा रहा है। घायल ने ही बताया कि उसके साथ आए लोगों ने ही उसे गोली मारी है।
जब तक पुलिस पहुंचती, युवक की मौत हो चुकी थी। गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के बाद रोजाना ही बड़ी संख्या में बिहार से युवक व लोग शराब पीने यूपी की सीमा में आते हैं। इसे लेकर यूपी-बिहार की सीमा पर आए दिन घटनाएं हो रही हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।