यूपी बदायूं भाजपा जिलाध्यक्ष के बिगड़े बोल- खबर में जानिए मेडिकल कालेज के किस डाक्टर को दी फोन पर खुली धमकी, देखें यह खबर
बदायूं। उपचार की सिफारिश को फोन करने बैठे भाजपा जिलाध्यक्ष के बोल इतने बिगड़ गये कि उन्होंने बदायूं के राजकीय मेडिकल कालेज के एक डाक्टर को गाड़ी में डालकर ले जाने की धमकी दे डाली। कहा, डाक्टर तुम्हें सबक सिखायेंगे कि मरीज के साथ कैसे व्यवहार किया जाता है। कराके दिखा एफआईआर…। इसकी आडियो वायरल हो गई है इसके बाद से मेडिकल कालेज स्टाफ से लेकर पार्टी पदाधिकारियों तक में हड़कंप मचा हुआ है।

राजकीय मेडिकल कालेज में आईसोलेशन वार्ड में तैनात डॉक्टर आरिफ से भाजपा जिलाध्यक्ष का फोन पर विवाद हो गया। विवाद उझानी के गांव ज्योरा पारवाला गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता के 10 माह के नवजात नवासे के इलाज को लेकर हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ता के दस माह के बच्चे को कोरोना होने पर अच्छे इलाज एवं उस परिवार से अच्छे से बात करने को सिफारिश की। मगर डॉक्टर ने अपना दुखड़ा सुनाया।

वायरल आडियो के अनुसार डॉक्टर बार-बार कह रहे हैं कि कार्यकर्ता से कह दीजिये की वह उनके साथ ठीक से पेश आयें। बार-बार आकर पार्टी के दम पर धमकाये नहीं। अंत में डॉक्टर ने कहा कार्यकर्ता से कह दीजिये की धमकाये नहीं शांति से इलाज कराये। अगर धमकाया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा देंगे। इस बात पर भाजपा जिलाध्यक्ष के बोल बिगड़ गये वह पहले तो डॉक्टर के नियम कानून बताते रहे कि डॉक्टरों में क्या व्यवहार होना चाहिये। इसके बाद बोल जिलाध्यक्ष ने डाक्टर को धमका डाला। कहा, शनिवार को आऊंगा, मेडिकल कालेज के बाहर मिलना गाड़ी में डालकर लेकर जाऊंगा, इसके बाद बतायेंगे कैसे मरीजों को व्यवहार किया जाता है।
भाजपा जिलाध्यक्ष से जो भी हुआ है उसके बारे में किसी से कोई बात नहीं करना चाहते। न बयान देना है, न ही कोई कमेंट करेंगे। जो भी घटनाक्रम हैं वह अपने उच्चाधिकारियों को बता दिया है। वह प्रकरण में कुछ भी कहने के लिए अधिकृत हैं।
डॉ. आरिफ, राजकीय मेडिकल कालेज
पार्टी कार्यकता के घर का नवजात बच्चा कोरोना पीड़ित है, उपचार को कहा, इसी बात पर वे बहस करने लगे। एफआईआर की धमकी देने लगे। जिस पर नाराजगी जतायी। ऐसा कुछ भी नहीं है, बेवजह बात को तूल दिया जा रहा है। डाक्टर की पहले भी नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद भी शिकायत कर चके हैं। डीएम के पास भी कई शिकायतें पहुंची हैं।
अशोक भारतीय, जिलाध्यक्ष भाजपा